अगर आपको बिलकुल भी ज्ञान नहीं है । कि SHARE MARKET या STOCK MARKET क्या है।तो चिंता करने की कोई बात नहीं। मैं आपको सिखाऊंगा स्टॉक मार्केटिंग क्या होता है। वो भी बहुत ही आसान भाषा में। कुछ लोग इस पोस्ट को जानकारी के लिए पढ़ने आए है ।तो वही कुछ लोग इन्वेस्ट करने केलिए सीखने आए है।अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते है। तो पहले शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान होना जरूरी है। नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान चुकाना पड़ सकता है तो उस ज्ञान की धारा में ढुबकी लगाने के लिए ।ब्लॉग को अन्त तक पढ़िएगा।आपको अच्छी लगेगी जानकरी।
Table of Contents
क्या है स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट ?
शेयर मार्केट भी एक सब्जी मंडी की तर ही है । जिस सब्जी का ज्यादा डिमांड होता है । तो उसका रेट बढ़ जाता है।इसे कहते है डिमांड and सप्लाई। सब्जी की सप्लाई नहीं आ रही है तो रेट बढ़ जा रहा है। सप्लाई आ रही है तो उसका दाम घाट जा रहा हैं। शेयर मार्केट के अंदर भी ऐसा ही होता है। शेयर मार्केट की सब्जी मंडी है NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)। डायरेक्ट या फिर इंडिरेक्ट आप इन्ही दोनो जगह से trade करते है।
Stock Marketing में गलतियां ?
इंवेसेंट करने में लोग दूसरो से tip मांगते है।लोग टीवी , न्यूज ,दोस्तो और रोस्तेदारो से टिप्स मांगता है। तो गलती यही होती है ।आप दूसरे की बातो में आ जाते है ।अगर उसे इतना ज्ञान रहता तो वो खुद investment करता । बिलकुल भी लोगो के बातो पर ध्यान नहीं देना है।
News को track मत करिए ।
Trend को ट्रैक करिए।
Share Market में invest करने का सही तरीका।
Share Market में गलतियों को कम करने के लिए आपको कुछ reseach करना पड़ेगा।जैसे
- आपको पूरे मार्केट का प्राइस अर्निग रेट(PRICE EARNING RATE) चेक करना होगा ।
- उसके बाद Nifty 50 जैसे कंपनियों के ग्रुप का प्राइस अर्निग रेट चेक करना होगा ।
- उसके बाद indivisual कंपनी का PRICE EARNING RATE चेक करना होगा।
- उसके बाद आपको खुद समझ आ जायेगा की क्या कारण चाहिए।
- अंदाजा लगा लेना है की कितना लगागुंगा? कितना मिलेगा? इसी को कहते है PRICE EARNING RATE।
Nifty का प्राइस ratio ।
Nifty का प्राइस ratio सभी काम १० तक जायेगा और सबसे ज्यादा ३० तक ही जायेगा । हालाकि १० से नीचे भी जा सकता है लेकिन जाता नही है।जब PRICE RATIO १० के आश पास हैं। तो इन्वेस्ट करदे क्युकी PRICE RATIO घाटा है तो अब पक्का है आगे PROFIT ही होने वाले है।लोग इन बातो पर ध्यान देते नही है वो दिन रात youtube पर वीडियो देखते रहेंगे ।और loss हो जाने पर lifetime शेयर बाजार से सन्यास ले लेते है।
Investment किस कंपनी पर करे?
केवल आपको ये नही देखना है की जिसमे प्रॉफिट हो रहा है । आपको उस कंपनी के बारे में भी जानकारी रखनी है।निम्नलिखित चीजों पर ध्यान दे।
- Company के प्रोडक्ट में Strength हो।strength का मतलब है प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो।
- Company fundamental stronge हो।
- Profitiblity
- Top line growth
- Bottom line growth
- Compound annual growth रेट बढ़े।
मैं हमें कहूंगा पैसा कम की इन्वेस्ट करो ताकि अगर loss भी हो तो थोड़ा पैसा ही loss हो।
Socks हो या Stocks हो।
मॉल सस्ते में खरीदना है।

Stock Market में इन्वेस्ट कैसे करे?
इन्वेस्ट करने केलिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है।आप खुद ही इन्वेस्ट कर सकते है। बस मैं जैसा कह रहा हु । वैसे ही आपको करते जाना है।
- आपको कोई शेयर मार्केट App download कर लेना है । जैस Grow,Upstox,Paytm stock Marketing अन्य बहुत सारे एप आ चुके है। लेकिन मैंने जो एप बताए है वो विश्वास के योग्य है।
- Account बना ले।
- Kyc करके , बैंक अकाउंट लिंक कर दे।
- यदि कोई अन्य document मांगा जाता है तो उसे भी upload कर दे।
- अब आप होम पेज पर जाकर companies को चुन लेना है।
- उसके इतिहास को देख लेना है। और ओ तरीका मैने ऊपर बताया है । उसे follow करना है।
- अब आपको Buy aur sell का ऑप्शन दिखेगा जहा आप शेयर buy कर सकते है।
- Buy और sell करना तो आसान है पर इन्वेस्ट करके risk लेना बहुत hard है।
दुनिया के कुछ successful Investers जिन्होंने इतिहास बदल दिया।
- Warren Buffett
- Carl Icahn
- Jim Simons
- George Soros
- Steve Cohen
- Paul Tudor Jones
- Bruce Kovner
- Stanley Druckenmiller
इन्होंने इतिहास बदल के रख दिया है। इन लोगो ने बहुत पैसा कमाया है । स्टॉक मार्केट से।
आपने आज क्या सीखा ?
आज आपने स्टॉक मार्केट के बारे में जाना। क्या होता है स्टॉक मार्केट । कैसे करते है इन्वेस्ट ? क्या है सही तरीका ? इन सभी चीजों को मैने आपको सम खाया है इस ब्लॉग में। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।ताकि वो भी स्टॉक मार्केट के बारे में जान सके।
Disclamer: स्टॉक मार्केट का सही ज्ञान हो और आपको मेरा ब्लॉग समझ में आया हो तभी है investment करे।
आपका पैसा आपकी जिम्मे दारी।
5 thoughts on “Share market क्या होता है।(stock market Kya होता है।)”