इस ब्लॉग में हम जानेंगे इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के बारे में। इंस्टाग्राम एल्गोरिथम(algorithm) क्या है?(What is Instagram algorithm?) इंस्टाग्राम एल्गोरिथम(algorithm) कैसे काम करता है? इंस्टाग्राम एल्गोरिथम(algorithm) को beat करने के तरीके। आपके सभी सवालों का जवाब इस ब्लॉग में मिल जाएगा।
सोशल मीडिया का उपयोग दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। सोशल मीडिया का उपयोग शुरू में केवल इंटरटेनमेंट के लिए किया जाता था।परंतु समय के साथ साथ सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव आते जा रहा है। सोशल मीडिया का उपयोग व्यापार , एजुकेशन एवम अन्य तरह की जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है। इसके कई नुकसान भी है आप इन नुकसान के बारे में जरूर जानते होंगे।
इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम की बात करे तो शुरुआती समय में इंस्टाग्राम भी एल्गोरिथम का उपयोग नहीं करता था।परंतु इंटरनेट के विस्तार में सोशल मीडिया के उपयोग को बहुत हद तक बढ़ा दिया। सोशल मीडिया के यूजर्स के बढ़ने के वजह से अलग अलग कंपनियों को अपना अपना एल्गोरिथम उपयोग करना पढ़ा। एल्गोरिथम का बदलाव केवल इंस्टाग्राम में ही नही आया। बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी एल्गोरिथम में बदलाव लाया गया।
Table of Contents
इंस्टाग्राम एल्गोरिथम क्या है? instagram algorithm in hindi
इंस्टाग्राम एल्गोरिथम से मतलब यह है कि आपको जिस प्रकार के पोस्ट या वीडियो आपको पसंद हो उसे आपको पहले दिखाया जाए। उदाहरण केलिए – जब भी हम अपना इंस्टाग्राम खोलते है तो कुछ पोस्ट को ऊपर देखते है। और आप पोस्ट या वीडियो पर क्लिक करके देखने लगते है या लाइक कमेंट करते है। इसका मतलब इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम समझ गया है आपको किस प्रकार की पोस्ट पसंद है।और वो उसी परकार की पोस्ट आपको सबसे पहले दिखाया है।
इंस्टाग्राम एल्गोरिथम कैसे काम करता है? How Instagram algorithm works?
इंस्टाग्राम पर आप किस समय किस तरह का पोस्ट आपको पसंद आएगा। ये सभी पता एल्गोरिथम को पता चल जाता है। एल्गोरिथम आपके बारे में जानने के लिए आपके सभी क्लिक को ध्यान से समझ लेता है।इंस्टाग्राम एल्गोरिथम निम्नलिखत चीजों से काम करता है।
1. Like, comment and share:- आप जिस भी पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर करते है एल्गोरिथम समझ जाता है की आपको उसी प्रकार की पोस्ट पसंद है। और आपको उसी टॉपिक या पोस्ट से रिलेटेड अन्य पोस्ट दर्शाने लगेगा।
2. Timing– इंस्टाग्राम एल्गोरिथम ये भी ध्यान में रखता है की आप किस प्रकार की पोस्ट पर कितना समय दे रहे है। इंस्टाग्राम एल्गोरिथम चाहेगा की आप ऐसे पोस्ट देख कर इंस्टाग्राम को ज्यादा समय दे।
3. Search- यह भी इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के लिए बहुत मायने रखता है की आप किस प्रकार के लोगो या पोस्ट या pages से जुड़ा रहना चाहते है।एल्गोरिथम आपको अगली बार से आपको वैसे लोगो की प्रोफाइल या पोस्ट आपके होम पेज पर दिखने लगेगा।
4. Following – इन्स्टाग्राम अल्गोर्थम यह जनता है की आपने कैसे लोगो को फॉलो किया है। तो एल्गोरिथम आपको वैसे ही लोगो से जोड़ने की कोशिश करगा।
-
Web Story से पैसे कमाने का तरीका | Earn Money From Web Story Hindi
-
7 Free Plugins For WordPress 2022|Best Free Plugins For WordPress
-
म्यचूअुल फंड क्या है? MUTUAL FUND IN HINDI
इंस्टाग्राम एल्गोरिथम को beat कैसे करे? Beat Instagram algorithm in Hindi
कंटेंट क्रिएटर या बिजनेस को बढ़ाने के लिए जरूरी होता है की प्रोडक्ट ऐसे लोगो के पास पहुंचे जिन्हे इस तरह की प्रोडक्ट की आवश्यकता है। इंस्टाग्राम अल्फोरिथम को beat करने के निम्नलिखित तरीके –
1. Timing– एल्गोरिथम को beat करने केलिए टाइम का भी महत्वपूर्ण रोल होता है।इसके लिए आपको ये समझना होगा कि आपके पोस्ट को देखने का सही समय कब रहेगा। उदाहरण – यदि आपका पेज है गुड मॉर्निंग स्टेटस का तो आपको सुबह पोस्ट करना चाहिए ताकि सुबह यूजर होम पेज खोलें तो आपका पेज खुले और यूजर को आपका पोस्ट दिख जाए। यदि आप ऐसे पोस्ट सुबह दिखाते है तो यूजर आपके पोस्ट पर कोई रुचि नहीं दिखायेगा।और आपके पोस्ट लाइक, शेयर कमेंट नही करगा ।
2. Like comment and share– यदि आपने पहले नियम(timing) को सही से फॉलो किया तो आपके पोस्ट पर लाइक, शेयर और कमेंट आएंगे।इससे इंस्टाग्राम एल्गोरिथम आपके पोस्ट को ज्यादा boost देगा और नए यूजर्स को भी परोसेगा। अगर यूजर आपके पोस्ट पर रुचि दिखाते है तो एल्गोरिथम समझ जाता है की आपके पोस्ट को पब्लिक के द्वारा पसंद किया जा रहा है।और तब आपको बूस्ट मिलना निश्चित है।
3. Animation – animation इंटरनेट को एक नया रूप से चुका है। लोग animated मूवी, गेम्स और जीवन चाहते है।जहा वो जैसा चाहिए वैसे अपने जिंदगी को।जी सकते है। इसका मतलब है आपको पोस्ट में ऐसी तत्वों का इस्तेमाल करना है जो लोगो का ध्यान अपने योर आकर्षित करे। इंस्टाग्राम पर आपको कोई ऐसे पोस्ट दिख जाएंगे जहा आप ना चाहते हुए भी कोई एक्शन जरूर लेंगे। अगर आप ऐसा कर पाते है तो यूजर आपके पोस्ट को साम देंगे। जिससे इंस्टाग्राम एल्गोरिथम अप्लीपोस्ट को अच्छे से समझ पाएगा।
4. Sharing – यदि आप अपने पोस्ट को किसी अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करते है ।या अपने दोस्तो के पास शेयर करते है तो एल्गोरिथम ऐसा समझेगा की आपके पोस्ट पर किसी और प्लेटफार्म से ट्रैफिक आ रहा है। इससे एल्गोरिथम को लगेगा की उसे आपके पोस्ट को बूस्ट करना चाहिए।और आइस करने से आप एल्गोरिथम beat कर सकते है।
5. नियमित रूप से नए अपडेट पोस्ट करें – अगर आप नियमित रूप से नए पोस्ट अपडेट करते है तो ऐसा समय आएगा जब आपके अधिकतम फॉलोअर्स ऑनलाइन हो। इसके बाद वो आपके पोस्ट को चेक करेंगे और इससे एल्गोरिथम समझ जायेगा की आपके पोस्ट को बूस्ट करेगा और नए लोगो तक पहुंचाएगा।
6. एक अच्छी तरह से परिभाषित विषय का इलाज करें– ऐसे विषय पर पोस्ट बनाए जिसपर आपके अधिकतम चाहने वाले पोस्ट में रुचि रखते है।अगर मानले आपका प्रोफाइल fact का है। तो ऐसे लोग ही आपको फॉलो कर रहे होंगे जो fact चाहते है। और अगर आप उनकी मांगों को पूरा करते है। तो निश्चित तौर पर आपका पोस्ट शेयर होगा। और एल्गोरिथम इसे समझ जायेगा
Real के एल्गोरिथम को कैसे beat करे ? How to beat the algorithm of Instagram real
यह मार्केट ट्रेंड, नई सुविधाओं आदि के साथ बदलता रहता है। इसलिए यह कभी-कभी मुश्किल होता है। लेकिन एक बार जब आप इसका थोड़ा सा पता लगा लेते हैं, तो विकास की संभावना बढ़ जाती है।जब हैशटैग का उपयोग करने की बात आती है तो कोई सख्त नियम नहीं होते हैं। लेकिन, आम तौर पर, निम्नलिखित पहलुओं पर उपयोगकर्ताओं के बीच एक स्वीकृत मानदंड होता है।
1.30 से अधिक हैशटैग नहीं
2.कई उपयोगकर्ताओं द्वारा न्यूनतम 20 हैस्टैग को एक मानक माना जाता है।
3.100k से 500k उपयोगकर्ताओं की सीमा वाले हैशटैग को 500k और उससे अधिक के हैशटैग की तुलना में सबसे अच्छा माना जाता है।
4.यह भी माना जाता है कि पोस्ट सेक्शन की तुलना में कमेंट सेक्शन में हैशटैग का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।
5.पाठ्यक्रम के पद से संबंधित हैशटैग। हैशटैग जैसे 4 लाइक, फॉलो 4 फॉलो आदि का इस्तेमाल कम से कम करें।
आशा करता हु आप जान चुके होंगे की इंस्टाग्राम एल्गोरिथम क्या है और कैसे काम करता है? यदि कोई समस्या हो तो कमेंट में जरूर बताए।
Nice but m or samjhna chahti hu acche se
This post really vry helpful to me… But i wanna know more about Instagram algorithm very deeply..
Please give me some deep information..