Funnel designing क्या है | Funnel design in Hindi

4.5/5 - (13 votes)

इस ब्लॉग में हम Funnel designing के बारे में जानने वाले हैं। क्या हैं funnel designing? Funnel designing से पैसे कैसे कमाए?funnel designing करके पैसे कमाने के तरीके क्या क्या है?funnel designing क्या हैं इन सभी सवालों का जवाब आपको इस ब्लॉग में मिलेगा।Funnel design को अच्छी तरह जानने के लिए पूरे ब्लॉग ध्यान से पढ़े। इस ब्लॉग को लिखने में हमने बहुत रिसर्च की है।

CLICK HERE TO GET MOVIE

बदलते समय के साथ इंटरनेट का विस्तार होते जा रहा है।इंटरनेट में कई सारे बदलाव हो रहे है जो हमारे जीवन को आसान और सुरक्षित बना सके। इंटरनेट की वजह से घर बैठे लोग पैसा कमा रहे है। अपना पढ़ाई कर रहे है।वही अगर आप भी इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है और यूट्यूब और ब्लॉगिंग में अपना दबदबा नही बना पा रहे है तो मैं आपको इस ब्लॉग में Funnel design ke बारे में बताने वाला हु। जिसमे काम करके आप एक नई शुरुआत कर सकते हो।

Funnel designing क्या हैं ? What is funnel designing?

Funnel designing एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने बिजनेस के वेबपेज को आकर्षित बना सकते हो। Funnel designing आपके व्यापार को ऑनलाइन बढ़ाने में सरल रूप से मददगार साबित हो सकता है।funnel designing से पहले हमें funnel को जनाना होगा की funnel Kise कहते है। Funnel एक object होता है जो cone shape का होता है जिससे कोई भी ऑब्जेक्ट उसमे रखा जाए तो वह खिसक कर एक जगह पर आ जाए। इसी तारक funnel design आपके ग्राहक को confusion से बाहर कर उसे किसी एक particular object पर फोकस करवाता है। और उस ऑब्जेक्ट के बिकने के चांसेज बढ़ जाते है।

Funnel designing करना आसान है। और इसके लिए कोई कोर्स करने की जरूरत नही है। यदि आप कोई कोर्स करना भी चाहते है तो आपको आसानी से यूट्यूब पर बहुत से फ्री कोर्स मिल जायेंगे। जहा आप आसानी से funnel designing सिख सकते हो। और अपने अंदर एक नए skill को उजागर कर सकते हो।

Funnel designing में क्या डिजाइन करना होता है?

Funnel designing में आपको कुछ funnel (a webpage which force a person to focus on your particular object) तैयार करना होता है वेबसाइट की तरह होता है।और इसमें pages की संख्या जायद नही होती है। ताकि आपका ग्राहक बहुत सारी वस्तुएं देखकर कन्फ्यूज न हो। इसमें ऐसे तरीके अपनाए जाते है जो ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित करे और आपका object को खरीद ले।इसमें ऑब्जेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नही होती है।पेज का design देख कर ग्राहक को आप पर और आपके प्रोडक्ट पर भरोसा हो जाता है।


यदि आप ब्लॉगिंग, कोडिंग या एडिटिंग में रुचि रखते है तो ये skill आपके जिंदगी के लिए बहुत महत्व पूर्ण हो सकता है।यह आपके लिए थोड़ा आसान रहेगा।यदि आप इंटरनेट पर रिसर्च करने में देर कर चुके है।और अभी तक आपने अपना वेबसाइट नही बनाया है और एडिटिंग नही किया है तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप funnel designing का कोर्स करले।हालाकि यह आपके लिए जायदा कठिन नहीं है।Funnel designing में आपको डेली प्रैक्टिस की जरूरत है।

Funnel designing से पैसे कैसे कमाए। Funnel designing से पैसे कमाने के तरीके

Funnel designing से पैसे कमाने के लिए आपको Funnel designing को अच्छे से समझना और सीखना होगा। Funnel designing se पैसा कमाने के निम्नलिखित तरीके है –

1.अपना प्रोडक्ट बेचकर – आप Funnel design की मदद से अपना बिजनेस बढ़ा सकते है । जिससे आपकी कमाई भी बढ जायेगा। आपके funnel को देख कर लोग आकर्षित होंगे और आपकी बिक्री आसानी से बाद पाएगा।

2.दूसरो का प्रोडक्ट बेच कर – आप अपने आस पास के किसी बिजनेस के मालिक से कॉन्टेक्ट करके उनके लिए funnel तैयार करके पूरा देख रही तुम करो।और अपने हिसाब से दाम सेट करो।

3.funnel को बेच करके – कई ऐसी कंपनिया होती है जो अपने बिजनेस को बढ़ाने केलिए funnel बनवाना चाहती है। आप ऐसे कंपनियों और लोगो का चयन करके उनके लिए काम कर सकते हो और अच्छा खासा चार्ज कर सकते हो।

4. कोर्स बच करके – यदि आप अपने काउस को बेचना चाहते है तो आप funnel बनकर अच्छी खासी audiance को सीखा सकते हो।

5. Facebook Ki मदद se- सोशल मीडिया को मदद से आप उन लोगो कपट लगा सकते है जो आपके funnel को खरीद सकते है।यदि उन्हें आपका काम पसंद आएगा तो आपसे वो हर बार funnel बनवाएंगे।

Funnel design करने के लिए क्या चाहिए ?

Funnel design करने केलिए आपके पास निम्नलिखित होना जरूरी है।

1. कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए। मोबाइल से funnel design करना बहुत कठिन कार्य है

2. सोचने और एनीमेशन करना आना चाहिए ।

3. Photoshop अच्छे से आना चाहिए। Photoshop से funnel को खूबसूरत बनाया जा सकता है।

4. कंप्यूटर की basic आना चाहिए।

5. डिजाइनइंग आती है तो ये आपके लिए और ज्यादा आसान हो जाएगा। क्योंकि इसमें डिजाइन करना बहुत जरूरी है।

काम समय में एक अच्छा funnel कैसे तैयार करे?

Funnel बनाने के लिए पेसेंस की जरूरत होती है।एक funnel को तैयार कारण एक लिए बहुत समय लगता है।और बहुत दिमाग भी लगाना पड़ता है।यदि आप funnel कम समय में बनाना चाहते है तो आप click funnel का इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय में एक सुंदर सा funnel तैयार कर सकते है।यह केवल आपको अपना डिटेल भरना रहता है।

Click funnel क्या है?

Click funnel एक प्लेटफार्म है जहा आप कुछ ही समय में अपना सुंदर एस funnel तैयार कर सकते हो। click funnel को Russell Brunson के द्वारा बनाया गया है। Russell Brunson ने इस मुकाम को पाने के लिए अपनी जिंदगी पूरी funnel बनाने में ही लगा दी।जिससे और लोगो को funnel बनाने में कोई परेशानी नही होती है। Russell Brunson ने funnel designing को ही अपनी जिंदगी बना लिए थे।उन्होंने पूरी फोकस funnel design बनने में ले लगाया था।

Click funnel एक प्लेटफार्म है जहा आप लोगों करने के बाद आप टेम्पलेट चुन सकते है।और आप जैसे ही अपने funnel के डिजाइन को select करेंगे , funnel आपके pc या लैपटॉप में डाउनलोड हो जायेगा।funnel डाउनलोड होने के बाद आपको अपना डिटेल भर सकते है जैसे की आप को ईमेल id पर अपने प्रोडक्ट की buyer की डिटेल चाहते है। अपने प्रोडक्ट के फोटो को डिजाइन करके उसे अपलोड कर सकते है।

Funnel को लोगो तक कैसे पहुंचे?

अगर आप funnel को लोगो तक पहुंचना चाहते है तो आपके पास बहुत सारा option रहता है।आप google ads, Facebook ads या अन्य किसी प्लेटफार्म के ads की मदद से लोगो के पास पहुंचा सकते है।

इसमें आपको invest करना पड़ेगा।कई बार ऐसा होगा की आपको loss भी सहना पड़ेगा और कोई बात एक ही प्रोडक्ट से आपको लाखो का फायदा हो सकता है।यह डिपेंड करता है की आप अपने funnel को कितना आकर्षित बनाते है।प्रोडक्ट की quality पर भी आपको खास ध्यान देना होगा।

यदि आपको ad run करने नही आता है तो आप यूट्यूब के कई फ्री कोर्स है जहा आप सिख सकते है कि गूगल ad और फेसबुक ads कैसे रन करे।एक बार आपने अपना ad run कर लिया फिर दूसरी बार से आपको ad run करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगा।अगर आप हमारे कोर्स को buy करना चाहते है तो हमे ईमेल कर सकते है।

अपने funnel को analyse कैसे करे?

Funnel बनाने के बाद आप अपने funnel को 500-600 रुपए इन्वेस्ट करके ये पता कर सकते हो की आपका funnel आपको फायदा दे सकता है या नही।funnel को बनाने के बाद ad run करे और कोई आपके प्रोडक्ट को buy करने के लिए buy now पर क्लिक करे तो आपको दिखे की आपका प्रोडक्ट out of stock है।इससे आप देख पाएंगे की कितने लोग आपके ad को देखे कितने लोगों ad पर क्लिक किया और कितने लोग आपके funnel को buy करने के लिए तैयार थे।

अब आप अपना प्रॉफिट निकल सकते है और अगर आपको इससे पता चल जायेगा की आपका प्रोडक्ट मार्केट में चलने के लायक है या नही।आपको funnel पर कितना इन्वेस्ट करना चाहिए।

आज आपने क्या सिखा?

इस ब्लॉग में हमने सीखा कि funnel designing क्या है? Funnel design Kaise करे ? Funnel design करने के क्या क्या तरीके है?कैसे अपने funnel को analyse करे? हमने क्लिक funnel के बारे में भी जाना? Click funnel के मालिक koan Hai? अपने funnel को लोगो तक कैसे पहुंचे ये भी हमने जाना।

हमने इस ब्लॉग में funnel design से रिलेटेड सभी जानकारी देने की कोशिश कि यदि आपको कुछ और जनाना हो तो कमेंट में बता सकते है। या फिर आप funnel designing का कोर्स buy करना चाहते है तो हमारे ईमेल पर बता सकते है।

मैं आशा करता हु की हमारी ब्लॉग आपको funnel designing के बारे में सीखने में सफल रही होगी।धन्यवाद।।

Leave a Comment