A2 APP KYA HAI | WHAT IS A2 APP IN HINDI

5/5 - (1 vote)

A2 APP KYA HAI | WHAT IS A2 APP IN HINDI-रोज नए नए APP PLAY STORE पर लांच होते रहते है. जिनके बारे में आप इस ब्लॉग पर जान सकते है.कि उन नए अप्प्स को कैसे चलना है?अगर आपको कोई भी app के बारे में जानना हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है? blogulife.in पर सभी प्रकार कि जानकारिया आपको मिल जाएँगी.A2 APP के बारे में पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी.इस ब्लॉग में आपको बताया जायेगा कि A2 APP क्या है ? इसे कैसे उपयोग करे ? A2 APP SE पैसे कैसे कमाए ? इसी लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े और आपको कोई प्रश्ना पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते है. तो चलए आगे बढ़ते है

A2 APP क्या है?

यह एक साधारण सा APP है.जिसे ARVIND ARORA JI के द्वारा PLAY STORE पर लांच किया गया है.इस APP पर आपको कम पैसे में DIGITAL COURCES कराये जाते है.यहाँ पर कुछ ऐसे कोर्सेस है जो फ्री है.किस अप्प को डाउनलोड एक लाख हो चुकी है.

अरविन्द अरोरा(ARVIND ARORA) कौन है ?

ARVIND ARORA JI एक यूटूबेर है जोकि अपने चैनल पर DAILY FACTS और CURRENT AFFERS की विडोज़ अपलोड करते रहते है.इनके यूट्यूब SUBSCRIBER 11 मिलियन से भी अधिक है . इनकी विडोज़ केवल 40 – 50 सेकंड की होती है.इनके नाम यूट्यूब के कई ख़िताब हासिल है .

अरविन्द अरोरा (ARVIND ARORA) कौन है ? का इतिहास :

अरविन्द अरोरा का जन्म राजस्थान के एक गाँव में हुआ था.अरविंद अरोरा का जन्म 28 सप्तम्बर 1988 में हुआ था .इनकी शिक्षा सूरतगड के एक पब्लिक स्कूल में हुई .इन्हे अपने भविष्य का कोई अंदाजा नाजा नहीं था.इन्हे ये भी नहीं पता था कि ऑनलाइन दुनिया क्या है . इन्हे बस इतना पता था कि बड़े होकर अपने पिता कि दुकान चलनी है . पर इनके अंदर एक बिजनेसमैन कि कला थी. बचपन में अरविन्द अरोरा जी अपने पिता जी के दुकान के आगे दिवाली कि दिनों में पटाखे बेचते थे.इन्होने हमेशा ही एक बिजनेसमैन कि तरह ही काम किया है.अरविन्द अरोरा एक टीचर का जीवन भी जी चुके है.वो ग्यारहवी और बारहवीं के छात्रों को CHEMISTRY पढ़ते थे . फिर उन्हों ने अपना यूट्यूब चैनल खोला जिसपर वो बच्चो को मोटीवेट करते थे. और फिर बाद में फैक्ट्स और करंट ऑफर्स कि विडोज़ डालने लगे.और यहाँ से उनकी किस्मत बदल गई.एक समय आ गया जब अरविन्द अरोरा सर पूरी तरह अपना जीवन यूट्यूब पर निर्भर कर लिया . अब वो खुद के मालिक है.अरविन्द सर कहते है कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि आपको यहाँ कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना है. और आप आसानी से यहाँ लाखो पैसे कमा सकते है.अरविन्द अरोरा सर ने बहुत मेहनत किया और कोई सारे चैनल को बनाया और सभी पर तरह तेरह के विडोज़ अपलोड करते आ रहे है.अरविन्द अरोरा जी को ये अंदाजा भी नहीं था कि यूट्यूब उनकी जिंदगी बदल देगा .आज सर के पास दस से भी अधिक यूट्यूब चैनल्स है.अरविन्द अरोरा अपनी जिंदगी कि कहानियो से कई लोगो को मोटीवेट किया है.अरविन्द अरोरा सर से बहुत लोगो को सपोर्ट भी किया है.आज उनका खुदका अप्प है जहा सर कोर्सेस करते है और लोगो को कुछ नया सीखने कि कोसिस करते है.

ARVIND ARORA SIR KA YOUTUBE CHANNEL : A2 MOTIVATION

अरविन्द अरोरा(ARVIND ARORA) कौन है ? की सैलरी कितनी है?

अरविंद अरोड़ा की सैलरी के बारे में कोई फैक्ट जानकारी तो उन्होंने अभी तक नहीं बताया है लेकिन अपनी net worth के बारे में जरूर एक बार बताया था। जिसमें Arvind arora का net worth 50 लाख से 3 करोड़ के बीच बताया था।

A2 APP कैसे उपयोग में लाये?

  • A2 APP को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले.
  • अब आपको SIGNUP करने का OPTION अप्प में मिल जायेगा.
  • SIGNUP पर क्लिक करके अकाउंट बना ले.
  • अकाउंट बनाते ही आपको 100 रूपये मिल जायँगे,
  • अगर आप REFER करते है तो आपको कुछ और पैसे भी मिलते है .
  • आप इन पैसो से कोर्सेस को खरीद सकते है या विथड्रॉ कर सकते है .

अरविन्द अरोरा सर के अनमोल वचन:

  • अगर तुमने बेचने कि कला सिख ली तो तुम आसानी से पैसे कमा सकते हो.
  • जिंदगी में मौका एक बार आता है और लोग सोचते रह जाते है.तब तक वक़्त बीत चूका होता है.
  • अगर सफलता नहीं मिल रही है तो कोषिष करना मत छोडो.क्युकि आधे रस्ते से लौटने से अच्छा है कि आधा रास्ता आगे बढ़ा जाये .
  • सफल आदमी वो नहीं होता जिसके पास बहुत सारा पैसा हो, सफल वो होता है जो रोज कुछ नया सिख कर ौसे अपने जवान में उपयोग करे .
  • जिंदगी कि अंतिम सास तक हार मत मनो.
  • सफल वही कहलाता है जो कभी गिर कर उठे.
  • हार के जितने वाले को बाजीगर कहते है.
  • समय का इंतजार मत करो तुम अपना काम करो समय अपना काम करेगा.

What Is API And What Are Its Benefits

1 thought on “A2 APP KYA HAI | WHAT IS A2 APP IN HINDI”

Leave a Comment