बिना कोचिंग ias की तैयारी कैसे करें?

Rate this post

Ias बनाना बहुत से छात्रों का सपना होता है। लेकिन बहुत से ऐसे छात्र होते है जो कोचिंग के बिना ias की तैयारी करना चाहते है। जिसके पीछे बहुत से कारण होते है। कई ऐसे छात्र है जो गरीब होने के कारण बड़ी बड़ी कोचिंग में नही पढ़ सकते तो वो बिना कोचिंग के ही ias की तैयारी करते है।

आज आप जानेंगे की कैसे आप बिना कोचिंग के ias की तैयारी कर सकते है। ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।

ias की तैयारी करने वाले सभी student इस पूरी पोस्ट को जरुर पढ़ें. सबसे पहला सवाल इसकी तैयारी कब से शुरू करें?

10th या 12th के बाद ias की तैयारी करे

कुछ लोग कहते है 10th के बाद से भीड़ जाओ तो कुछ कहते है 12th के बाद से भीड़ जाओ लेकिन ये सब लोगों की गलतफहमी है कि स्कूल टाइम से तैयारी करने वाला ही इस परीक्षा में पास हो सकता. आपको जब भी लगता है कि आपको ये परीक्षा देनी है उसी वक़्त से इसकी तैयारी में भीड़ जाएं ये मत सोचें कि मैंने पहले कुछ तैयारी नहीं कि है अब समय नहीं है. ये सब बातें दिमाग से निकाल दो जरूरी नहीं है जो बचपन से तैयारी कर रहा है वही ias बनेगा।

Ias केलिए कितने exam होते है

ऐसे भी बहुत सारे लोग है जो 1 साल की पढ़ाई करके ही ias बन गए है. जैसा कि आपको पता ही है इसमें 2 एग्जाम होते है पहला prelims का और दूसरा mains. इसके बाद फिर interview होता है.

“prelims के एग्जाम के लिये वैसे तो सिलेबस होते है लेकीन सिलेबस के चक्कर में लोग काफी ज्यादा कंफ्यूज होते है कि क्या पढ़ क्या न पढ़. इसे सरल शब्दों में कहूँ तो आपको केवल उन बातों का पता होना चाहिए जो आज देश में चल रही है.

prelims की तैयारी आप आसानी से कर सकते है इसमें history के लिए आप ये सभी बुक पढ़ सकते है

(1) History of Modern India By bipan Chandra. (2) Indian’s struggle for independence by bipan chandra. (3) india’s ancient past-R.s sharma (4) history of medieval india by satish | chandra.

उसी तरह geography के लिए आप क्लास 6th से लेकर क्लास 12th तक कि किताबें पढ़ें और economy के लिए आप 11th और 12th की किताबें पढ़ सकते है. इसके अलावा आपको current affairs के लिए हर रोज़ न्यूज़ पेपर पढ़ना है न्यूज़ पेपर से आपके बाकी सारे टोपिक कवर हो जाएंगे और आप फालतू की जगह में टाइम वेस्ट करने से आप बच जाओगे. याद रखिये आपको prelims और mains की तैयारी साथ साथ करनी है अगर 3 घंटे आप prelims को दे रहे हैं तो घंटा mains की तैयारी के लिए भी जरूर दें.

prelims के वो टॉपिक ज्यादा पढ़ें जो mains में भी है इससे mains की तैयारी बेहतर तरीके से होगी. इसके अलावा आप अलग अलग कोचिंग सेंटर के टेस्ट पेपर कही से लेकर आए और उन्हें हल करें इससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी की किस तरह के सवाल आएंगे. इसके साथ आप Csat के लिए आपको 10th लेवल का गणित और 10th लेवल की इंग्लिश आनी चाहिए. इस तैयारी के साथ आपका prelims का

एग्जाम क्लियर हो जाएगा. अब mains की तैयारी के लिए कल अलग से पोस्ट बनाऊंगा जो कल “पोस्ट होगी. दोस्तों prelims के लिए एग्जाम के लिए और क्या क्या चीजों की जरूरत होती है कमेंट जरूर करें. दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी होगी तो मेरी मेहनत के लिये एक लाइक कर देना और इस पोस्ट को हर ias की तैयारी करने वाले बच्चे तक जरूर पहुचा देना.

Conclusion

ऐसी और भी जानकारी चाहते हुए तो हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। हम हमेशा अपने वेबसाइट पर ऐसी ही जानकारी देते रहते है।

Leave a Comment